5 साल बाद गोविंदा ने दी गुडन्यूज, पत्नी सुनीता का खत्म हुआ इंतजार, क्यों पीछे पड़े ट्रोल्स?

25 June 2025

Credit: Instagram

90s के सुपरस्टार और हीरो नंबर 1 गोविंदा को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब थे. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है.

गोविंदा का कमबैक

क्योंकि एक्टर ने अपनी कमबैक फिल्म अनाउंस कर दी है. गोविंदा की इस फिल्म का नाम 'दुनियादारी' है.

एक्टर ने मूवी के लिए अपना लुक भी चेंज किया है. इंस्टा पर उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया है, इसमें वो डांस करते दिख रहे हैं.

कैप्शन में एक्टर ने लिखा- अपनी आने वाली फिल्म दुनियादारी के लिए रिहर्सल कर रहा हूं. वीडियो में गोविंदा के डांस मूव्स किलर हैं.

उनका लुक भी बदला हुआ दिख रहा है. न्यू हेयरस्टाइल और मूंछों में गोविंदा नजर आते हैं. बीते कई दिनों से वो इस लुक में दिख रहे थे.

गोविंदा की वापसी और नए लुक से फैंस खुश हैं. लेकिन कुछ लोग उन्हें वजन घटाने, अच्छा ट्रेनर रखने की सलाह देते दिखे. एक ने लिखा- गोविंदा अपना ही डुप्लीकेट लगने लगे हैं.

शख्स ने लिखा- फिटनेस पर ध्यान दो. ये मूंछ हटाओ. यूजर्स एक बार को कंफ्यूज हो रहे हैं कि ये असली गोविंदा हैं या उनका ही कोई डुप्लीकेट.

गोविंदा की पिछली रिलीज मूवी 2019 में आई थी. इसका नाम रंगीला था. फैंस और पत्नी सुनीता आहूजा कबसे उनके कमबैक का इंतजार कर रहे थे.