(PC: Yoegen Shah) 4 Feb, 2023

33 साल की बेटी के बड़े भाई लगते हैं गोविंदा, 59 की उम्र में फिटनेस है कमाल

बेटी संग डैशिंग लुक में दिखे गोविंदा

गोविंदा बॉलीवुड के हीरो नंबर वन हैं और हमेशा रहेंगे. लेकिन उनकी लाडली बेटी भी किसी से कम नहीं है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा 33 साल की हैं. वो बेहद ग्लैमरस और ब्यूटीफुल हैं. 

गोविंदा को हाल ही में उनकी प्रिंसेस टीना संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. 

गोविंदा एयरपोर्ट पर डैशिंग लुक में दिखाई दिए. उन्होंने ब्लू जींस और व्हाइट शर्ट को ब्लैक जैकेट संग टीम अप किया. 

वहीं, उनकी बेटी टीना ने ब्लैक जींस, व्हाइट टी-शर्ट संग ब्लैक कोट को पेयरअप किया. 

डैशिंग एयरपोर्ट लुक में गोविंदा हैंडसम हंक लगे. उन्हें देखकर अंदाजा नहीं होगा कि उनकी 33 साल की बेटी है.


वहीं, टीना भी काफी स्टनिंग लगीं. गोविंदा की लाडली टीना पर भी फैंस ने खूब प्यार लुटाया.

एयरपोर्ट पर गोविंदा और उनकी बेटी को एक साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

59 साल के गोविंदा का डैशिंग और किलर लुक देखकर फैंस गोविंदा पर दिल हार गए.