जब बड़ी फिल्म से बाहर हुए गोविंदा, रणबीर कपूर ने क्यों मांगी थी माफी?

1 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक समय था जब बॉलीवुड में गोविंदा के चर्चे हुए करते थे, उनके साथ लोग काम करने को बेताब रहते थे. पर उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया, जब उनके हाथ से फिल्में निकलने लगीं. 

फिल्म से कट हुआ गोविंदा का सीन

गोविंदा के सितारे गर्दिश में पहुंचे, तो उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर का रोल भी स्वीकार कर लिया. पर एक फिल्म से उनके चंद सीन्स को भी कट कर दिया गया था. 

हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जग्गा जासूस की. इस फिल्म में गोविंदा का काम करने का एक्सपीरियंस काफी रहा था. 

गोविंदा को फिल्म के सेट पर अपने सीन्स शूट करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था. खैर, उन्होंने बीमार होते हुए भी साउथ अफ्रीका जाकर फिल्म की शूटिंग की.  

पर जब फिल्म रिलीज हुई, तो कहीं भी गोविंदा नजर नहीं आए. फिल्म में गोविंदा के रोल को लेकर जब अनुराग बसु से पूछा गया, तो उन्होंने सरप्राइज करने वाला जवाब दिया.

अनुराग बसु ने कहा था- गोविंदा कभी शूट पर आते थे, कभी गायब रहते थे. वह टाइम से फ्लाइट बोर्ड नहीं कर पा रहे थे. हम साउथ अफ्रीका में ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते थे.

यही वजह थी कि गोविंदा का रोल फिल्म से हटा दिया गया. गोविंदा ने एक ट्वीट करते हुए फिल्म को लेकर दुख भी जताया था.

वहीं एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने पूरे मामले को गैरजिम्मेदार बताया था. रणबीर का कहना था कि स्क्रिप्ट पूरी ना होने के बावजूद हमने शूट शुरू कर दिया था. 

आगे जाकर किरदार बदल गए. गोविंदा का रोल कट हो गया. इस चीज में मेरी और अनुराग बसु की गलती है. एक लेजेंड्री एक्टर के रोल का कट जाना दुखद है. रणबीर ने इसके लिए माफी भी मांगी थी.