'हमें शर्म आनी चाहिए', हरियाणा हिंसा पर गोविंदा ने किया ट्वीट? सामने आया सच

3 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने एक ट्वीट के चलते ट्रोल हो रहे हैं. इस ट्वीट में उन्होंने हरियाणा में चल रही हिंसा पर बात की थी. अब एक्टर ने बताया है कि उनका अकाउंट हैक हो गया है.

गोविंदा का अकाउंट हुआ हैक

गोविंदा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ लोग एक मुस्लिम शख्स की दुकान लूट रहे थे. इसके साथ उन्होंने हिंसा करने वाले लोगों को लताड़ा था.

एक्टर ने ट्वीट में लिखा था, 'हम क्या करने पर उतर आए हैं. शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो खुद को हिन्दू कहते हैं. अमन और शांति बनाएं. हम लोकतंत्र हैं एकतंत्र नहीं.'

इस ट्वीट के बाद एक्टर को काफी कुछ सुनने को मिला. अब गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. उन्होंने बताया कि ये ट्वीट करने वाले शख्स वो नहीं बल्कि कोई और था. उनका ट्विटर अकाउंट असल में हैक हो गया है.

वीडियो में गोविंदा बता रहे हैं कि हरियाणा हिंसा को लेकर उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया. उनका अकाउंट हैक हुआ था. जो भी लोग उन्हें इस ट्वीट को लेकर बातें बोल रहे हैं उन्हें सच अब पता लगना चाहिए.

एक्टर का कहना है कि वो इस मामले को लेकर साइबर क्राइम के पास जाएंगे. गोविंदा ने ये भी कहा कि वो अपने ट्विटर अकाउंट को सालों से इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं. उनकी टीम ने भी इसे नहीं चलाया है.

गोविंदा का ट्वीट को 20 मिनट में डिलीट कर दिया गया था. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स से खरी-खरी भी सुननी पड़ी. अब गोविंदा का ट्विटर अकाउंट ही डिलीट हो गया है.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो गोविंदा को पिछली बार फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था. 2019 में आई ये फिल्म फ्लॉप रही थी. एक्टर अब कई रियलिटी शो में भी बतौर मेहमान नजर आते हैं.