29 Aug 2025
Photo: Instagram @govinda_herono1
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब व्लॉगर बन गई हैं. आते ही यूट्यूब पर स्टारवाइफ ने धमाल मचा दिया है. जल्द उनके और व्लॉग आने वाले हैं.
Photo: Yogen Shah
बुधवार को गोविंदा और सुनीता को तलाक की खबरों के बीच साथ देखा गया. उन्होंने मिलकर बाप्पा का घर में स्वागत किया.
Photo: Yogen Shah
इसके साथ ही कपल के तलाक की खबरों पर भी विराम लगा. मीडिया से बातचीत में गोविंदा ने सुनीता के व्लॉगर बनने पर रिएक्ट किया.
Photo: Yogen Shah
उन्होंने कहा- इनका व्लॉग शुरू हो गया है. वो कामयाब हैं. मेरी आप सभी लोगों से प्रार्थना है ये और भी ज्यादा कामयाब हों.
Photo: Instagram @govinda_herono1
इसके साथ ही गोविंदा ने कहा कि बाप्पा के आने से जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. उन्होंने फैंस से मां-बाप की सेवा करने को कहा.
Photo: Instagram @govinda_herono1
तलाक की अटकलों के बीच गोविंदा और सुनीता का साथ आना कंफर्म कर गया है कि वो अलग नहीं होने वाले हैं.
Photo: Instagram @govinda_herono1
मीडिया से बातचीत में सुनीता ने कहा कि वो और गोविंदा कभी जुदा नहीं हो सकते. गोविंदा सिर्फ उनका है और किसी का नहीं.
Photo: Yogen Shah