स्टार वाइफ से व्लॉगर बनीं सुनीता, पत्नी की सफलता से खुश गोविंदा, फैंस से की अपील

29 Aug 2025

Photo: Instagram @govinda_herono1

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब व्लॉगर बन गई हैं. आते ही यूट्यूब पर स्टारवाइफ ने धमाल मचा दिया है. जल्द उनके और व्लॉग आने वाले हैं.

व्लॉगर बनीं सुनीता

Photo: Yogen Shah

बुधवार को गोविंदा और सुनीता को तलाक की खबरों के बीच साथ देखा गया. उन्होंने मिलकर बाप्पा का घर में स्वागत किया.

Photo: Yogen Shah

इसके साथ ही कपल के तलाक की खबरों पर भी विराम लगा. मीडिया से बातचीत में गोविंदा ने सुनीता के व्लॉगर बनने पर रिएक्ट किया.

Photo: Yogen Shah

उन्होंने कहा- इनका व्लॉग शुरू हो गया है. वो कामयाब हैं. मेरी आप सभी लोगों से प्रार्थना है ये और भी ज्यादा कामयाब हों.

Photo: Instagram @govinda_herono1

इसके साथ ही गोविंदा ने कहा कि बाप्पा के आने से जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. उन्होंने फैंस से मां-बाप की सेवा करने को कहा.

Photo: Instagram @govinda_herono1

तलाक की अटकलों के बीच गोविंदा और सुनीता का साथ आना कंफर्म कर गया है कि वो अलग नहीं होने वाले हैं.

Photo: Instagram @govinda_herono1

मीडिया से बातचीत में सुनीता ने कहा कि वो और गोविंदा कभी जुदा नहीं हो सकते. गोविंदा सिर्फ उनका है और किसी का नहीं.

Photo: Yogen Shah