गोविंदा ने किया माधुरी से शादी का इजहार, सुनकर बोलीं बीवी सुनीता- मुझे नहीं ऐतराज

20 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

माधुरी दीक्षित के रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के मंच पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पहुंचने वाले हैं. इसका प्रोमो अब सामने आया है.

गोविंदा ने कही ये बात

प्रोमो में 'डांस दीवाने' के मंच पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता को एंट्री करते देखा जा सकता है. दोनों आकर जज माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के साथ बैठते हैं.

वीडियो में गोविंदा अपने फनी अंदाज में माधुरी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं कि माधुरी जैसी कोई मिली नहीं, इसलिए शादी नहीं हुई.

ये सुनकर एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा कहती हैं- मुझे माधुरी के होने से कोई शिकायत नहीं. ये सुनकर गोविंदा खुश हो आते हैं और कहते हैं कि इस शो पर उन्हें अच्छा लग रहा है.

शो पर गोविंदा की एंट्री पर माधुरी दीक्षित ने भी मजे लिये. माधुरी ने अपने साथी जज सुनील शेट्टी से कहा- सुनील मेरा दिल तुम्हारा है लेकिन गोविंदा के बाद.

गोविंदा और सुनीता आहूजा को अक्सर रियलिटी शोज में शिरकत करते देखा जाता है. इस वीकेंड डांस दीवाने के मंच पर भी दोनों मस्ती करते नजर आने वाले हैं.

फिल्मों की बात करें तो गोविंदा और माधुरी को 'बड़े मियां छोटे मियां', 'महा संग्राम' और 'पाप का अंत' जैसी फिल्मों में साथ देखा जा चुका है.