एक जमाना था जब एक्टर गोविंदा बॉलीवुड के 'राजा बाबू' हुआ करते थे. उनका करियर आसमान पर था. कई कोई उनके साथ काम करना चाहता था. लेकिन एक्टर काफी अड़ियल भी थे.
करियर के ऊंचाइयां छूने के बाद गोविंदा के व्यवहार में भी बदलाव आ गया था. कई बार इस बारे में बताया जा चुका है कि एक्टर अपनी फिल्मों के सेट पर देर से पहुंचते थे.
अब फिल्म डायरेक्टर प्रह्लाद कक्कड़ ने इस बारे में बताया है. प्रह्लाद ने कहा कि एक फिल्म की शूटिंग पर गोविंदा एक-दो घंटे नहीं बल्कि पूरे दो दिन देर से पहुंचे थे.
डायरेक्टर ने कहा, 'गोविंदा एक सेट पर 24 घंटे देर से आया था.' इसपर उनके साथी ने याद दिलाया कि गोविंदा 24 नहीं पूरे 48 घंटे देर से आए थे.
उन्होंने आगे कहा, 'हम हैदराबाद में एक बड़े सेट पर काम कर रहे थे. उसे श्रीनगर से आना था. उसने कहा, 'चिंता मत करो, मैं आ जाऊंगा.' मैंने कहा, 'कैसे आएगा तू तेरी फ्लाइट नहीं है.''
गोविंदा ने प्रह्लाद को कहा था कि वो गाड़ी में बैठकर आएंगे. आगे डायरेक्टर ने कहा, 'उसको लगा था श्रीनगर से हैदराबाद 8 घंटे में गाड़ी से आ सकते हैं. वो दिन बाद वो आया, लेकिन आया जरूर था.'
एक और वाकया सुनाते हुए प्रह्लाद ने कहा, 'मुझे याद है एक बार हमने टाइटैनिक जैसा सेट लगाया था. वो आया और बोला- जल्दी करें मुझे कहीं जाना है. मैंने कहा- नहीं, तू ये पूरा करके जाएगा. ये सेट तेरे लिए खड़ा किया है.'
डायरेक्टर आगे बोले, 'हमने उसे सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ाया. सेट की ऊंचाई दो मंजिल के बराबर थी. हमने सीढ़ी हटाई और शूटिंग करने लगे. वो बार-बार कह रहा था मुझे जाना है. मैंने कहा- कूद जा फिर. तो वो चुप हो गया और काम पूरा किया.'
गोविंदा के अनप्रोफेशनल बर्ताव को लेकर कई किस्से सुनने को मिले हैं. वहीं एक्टर का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री बदल गई है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.