Snapinsta.app 290197495 735981860780763 1516602393701159698 n 1080

'18 साल पहले राजनीति छोड़ दी' गुस्से में गोविंदा, बोले- मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिला

AT SVG latest 1

4 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

govinda 6

गुरुवार को गोविंदा के एक ट्वीट ने हर तरफ हलचल मचा दी थी. इस ट्वीट में उन्होंने हरियाणा में चल रही हिंसा पर बात की थी. एक्टर ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए, तो बताया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और वो ट्वीट फेक है. 

 गुस्से में गोविंदा 

govinda 8

वहीं अब उन्होंने Bombay Times को दिए इंटरव्यू में सोशल मीडिया और राजनीति को लेकर बात की है. एक्टर कहते हैं- मैंने कई साल से ट्वीट नहीं किया. मुझे ये भी नहीं पता कि ट्विटर कैसे चलाते हैं.

govinda 5

'मेरा अकाउंट हैक हो गया था, जिसकी रिपोर्ट  साइबर क्राइम में लिखवा दी है.' उन्होंने कहा- मैंने 18 साल पहले ही राजनीति छोड़ दी. मुझे वापस इसमें आने के लिए ट्वीट करने की जरुरत नहीं है.

govinda 1

 'किसी ने ऐसा किया, ताकि लोगों के मन में मेरे लिए गलतफहमी हो. मुझे हरियाणा में शो ना मिल पाए, काम ना मिले. कई लोगों को खलता है जब किसी इंसान को हर जगह से प्रेम मिलता है. ' 

 'मैं चाहता हूं कि लोग मुझे पॉलिटिक्स और उनके एजेंडा से दूर रखें. ना मैं किसी की पॉलिटिक्स में गया. ना मुझे किसी का सपोर्ट मिला.' 

govinda

govinda

govinda 7

'मेरी फिल्म को थिएटर नहीं मिले. इन सब चीजों की वजह से मैं बहुत सफर कर चुका हूं.' 

govinda with wife sunita 4

पहले वीडियो और अब इंटरव्यू में गोविंदा ने दिल की बात कह कर बता दिया है कि जिस ट्वीट के लिए उन्हें इतना कुछ सुनाया गया. वो उन्होंने किया ही नहीं है. 

govinda 3

 वर्कफ्रंट की बात करें, तो गोविंदा को पिछली बार फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था. 2019 में रिलीज हुई मूवी फ्लॉप रही थी.