दूसरी शादी के 2 साल बाद प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस, खुशी से चहकी, दिखाई बेबी शावर की झलक

28 May 2025

Credit: Instagram

गोविंदा की भांजी और सीरियल 'नव्या' फेम सौम्या सेठ दूसरी बार मां बनने वाली हैं. वो अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

प्रेग्नेंट हैं सौम्या सेठ

हाल ही में उनका बेबी शावर हुआ, जिसमें वो खुशी से चहकती दिखीं. सौम्या ने सोशल मीडिया पर बेबी शावर की फोटोज भी पोस्ट की हैं.

बेबी शावर में वो अपने पति शुभम चूहाड़िया और गर्ल गैंग संग नजर आ रही हैं.

जश्न के मौके पर वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. उनके चेहरे की मुस्कान बता रही है, उन्हें इस पल का बेसब्री से इंतजार था.

बेबी शावर को यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपने करीबी लोगों का शुक्रिया अदा किया. उनके चाहने वाले उनकी खुशी में खुश दिख रहे हैं. हर कोई उन्हें दूसरी प्रेग्नेंसी के लिए बधाई दे रहा है.

सौम्या सेठ ने जून 2023 में शुभम चूहाड़िया से शादी की थी. ये सौम्या की दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी 2017 में एक्टर अरुण कपूर से हुई थी.

शादी के बाद अरुण और सौम्या एक बेटे के माता-पिता बने. लेकिन बेटे के जन्म के बाद कपल के बीच चीजें बिगड़ती चली गईं और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

पहली शादी में दर्द झेलने के बाद सौम्या को शुभम से प्यार हुआ और उन्होंने दोबारा घर बसाने का फैसला किया. अब वो शोबिज से दूर विदेश में रियल स्टेट बिजनेस में काम करती हैं.

सौम्या बेटे और पति के साथ सुकून भरी जिंदगी जी रही हैं. बहुत जल्द छोटा मेहमान उनके घर दस्तक देने वाला है.