बधाई हो! गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ ने फिर से अपना घर बसा लिया है. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शुभम chuhadia से दूसरी शादी रचाई है.
सौम्या ने की दूसरी शादी
सौम्या ने अमेरिका में बॉयफ्रेंड संग गुपचुप शादी की है. शादी में बस परिवार के लोग ही शामिल हुए. सौम्या का एक बेटा भी है.
उनकी वेडिंग फोटोज अभी सामने नहीं आई हैं. लेकिन उन्हें जिंदगी में दूसरा मौका मिलता देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
सोशल मीडिया पर फैंस एक्ट्रेस को दूसरी शादी की बधाई दे रहे हैं. सौम्या पिछले 5 साल से बेटे के साथ यूएस में रह रही हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सौम्या ने अपनी शादी कंफर्म की है. 22 जून को कपल ने शादी की. सौम्या की पहली शादी में काफी उतार चढ़ाव रहे थे.
उनके पहले पति अरुण कपूर थे. उनका रिश्ता 2 साल चला. इस शादी से उनका एक बेटा है. जिसकी कस्टडी के लिए उन्हें जंग लड़नी पड़ी.
सौम्या ने बताया था पहली शादी में वो मेंटल और फिजीकल ट्रॉमा से गुजरी थीं. एक वक्त वो सुसाइड करने का भी सोचती थीं.
सौम्या के दूसरे पति चित्तौड़गढ़ से हैं. शुभम पेशे से आर्किटेक्ट हैं और वॉशिंगटन डीसी में काम करते हैं. पहले शुभम और सौम्या हाउसमेट थे, धीरे धीरे उनकी दोस्ती हुई और अब वे साथ में हैं.
सौम्या ने बताया कि उनका बेटा शुभम को बेहद प्यार करता है. दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं. उनका बेटा इस शादी के लिए तैयार था.
सौम्या अब शोबिज इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं. वो सीरियल नव्या, दिल की नजर से खूबसूरत, चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे शोज में दिखी हैं.