सौम्या सेठ, जिन्होंने टीवी शो नव्या में अपनी सादगी से फैंस को दीवाना बनाया था. आज शोबिज से दूर सिंपल लाइफ जी रही हैं.
सौम्या को फिर हुआ प्यार
उनका तलाक हो गया है. वो एक बच्चे की मां हैं. सौम्या के फैंस के लिए गुडन्यूज है. वो ये कि सौम्या को फिर से प्यार हो गया है.
फादर्स डे पर सौम्या ने बेटे और बॉयफ्रेंड शुभम chuhadia संग फोटोज और वीडियो शेयर किए. साथ ही बॉयफ्रेंड के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया.
कैप्शन में सौम्या ने लिखा- थैंक्यू शुभम जो तुम हो वो रहने के लिए. हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं.
सौम्या ने दूसरे एक पोस्ट में बताया कैसे शुभम उनके बेटे का ख्याल रखते हैं. उसकी जरूरतों को पहले रखते हैं. शुभम को अपनी लाइफ में रोल मॉडल बताया.
सौम्या की 2017 में अरुण कपूर से शादी हुई थी. इसके बाद वो अमेरिका शिफ्ट हो गईं. अपना टीवी करियर भी छोड़ दिया.
फिर 2018 और 2019 में सौम्या ने बताया कि उस शादी में वो कितना परेशान रहीं. मेंटल और फिजिकल ट्रॉमा से गुजरीं.
बात इतनी बिगड़ी थी कि उन्हें सेफ हाउस में रहना पड़ा था. 2019 में सौम्या का पति से तलाक हो गया था. उनकी शादी बस दो साल चली.
एक पोस्ट में सौम्या ने बताया था प्रेग्नेंसी में उन्हें सुसाइड के ख्याल आते थे. किसी तरह उस बुरे फेज में वो संभलीं और बच्चे के लिए अपनी सेहत का ख्याल रखा.
सौम्या को सीरियल नव्या से फेम मिला. इसके बाद वो दिल की नजर से खूबसूरत, चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे शोज में दिखीं.
बहुत कम लोग जानते हैं सौम्या गोविंदा की भांजी हैं. वो रागिनी खन्ना, कृष्णा अभिषेक, आरती की कजिन सिस्टर हैं.