2 July 2025
Credit: Ragini Khanna Fan Club
गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस रागिनी खन्ना पिछले कई साल से पर्दे से दूर हैं, लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.
रागिनी अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने बिंदास नेचर के लिए जानी जाती हैं. काफी समय बाद उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अनकही-अनसुनी बातें शेयर की हैं.
गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कॉमेडी सर्कस को लेकर भी बहुत सारी बातें शेयर कीं हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं पूरी की पूरी कॉमेडी सर्कस हूं. मुझे कैमरे के सामने बिठा दो, मैं बस हंसती रहूंगी.'
'कॉमेडी सर्कस के प्रोड्यूसर हैं जो विपुल जी वो मुझे हमेशा कहा करते थे कि तू हमारी अर्चना पूरन सिंह का रिप्लेसमेंट है. पर मुझे इस जन्म अर्चना पूरन को रिप्लेस करने का कोई शौक नहीं है.'
रागिनी कहती हैं कि 'अर्चना पूरन बहुत शानदार हैं. वो मुझे हमेशा कहती थीं कि तू मेरे हर जोक पर हंसती है.' खबरें थीं कि रागिनी को कॉमेडी सर्कस से हटाया गया था, क्योंकि मेकर्स शो पर हॉट लड़की चाहते थे.
इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा- नहीं यार... ऐसा नहीं है. जब मैं ससुराल गेंदा फूल कर रही थी, तो कॉमेडी सर्कस वालों ने मुझे कॉल करके पूरा सीजन करने के लिए बुलाया था.
'लेकिन उस वक्त मेरा कमिटमेंट ससुराल गेंदा फूल वालों के साथ था. मैं कॉमेडी सर्कस का पूरा सीजन नहीं कर सकती थी. इसलिए मैं शो नहीं कर पाई.'