जब गोव‍िंंदा की बहन का हुआ तलाक, दूसरी शादी कराना चाहती थीं बेटी, लेकिन...

14 Mar 2024

Credit: Instagram

रागिनी खन्ना की पहचान सिर्फ गोविंदा की भांजी तक सीमित नहीं रह गई है. तमाम टीवी शोज, फिल्म और वेब शो करके वो घर-घर अपनी पहचान बना चुकी हैं.

रागिनी की अधूरी ख्वाहिश 

काफी वक्त से रागिनी पर्दे से दूर हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ और करियर पर ढेर सारी बातें कीं.

सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शादी के कुछ साल बाद उनके पेरेंट्स का सेपरेशन हो गया था.

पेरेंट्स के सेपरेशन पर बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि 'मैं अपने मम्मी-पापा की दूसरी शादी कराना चाहती थी.' 

उन्होंने कहा- सबकी अपनी जिंदगी होती है. मेरे पेरेंट्स को भी अपनी जिंदगी जीने का पूरा हक है. तो मुझे उनके अलग होने का कोई गम नहीं है.

'मैं तो अपनी मम्मी की भी दोबारा शादी कराना चाहती थी. मैंने पापा से भी कहा था कि आप दूसरी शादी कर लो. पर मेरी मम्मी दूसरी शादी करने के लिए राजी नहीं हुईं.' 

बता दें कि रागिनी खन्ना के पिता प्रवीण खन्ना हिंदी सिनेमा के जाने-माने प्रोड्यूसर थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. वहीं उनकी मां कामिनी खन्ना एक्ट्रेस से ऐस्ट्रोलॉजर बन चुकी हैं.