'मैं हूं कट्टर हिंदू' गोविंदा की भांजी रागिनी की पोस्ट, धर्म बदलने पर मांगी माफी

2 May 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस रागिनी खन्ना इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं. पर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

रागिनी बोलीं मैं हिंदू हूं... 

रागिनी के इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया. वीडियो के जरिये उन्होंने ईसाई धर्म अपनाने का ऐलान किया. 

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया है और अब से वो ईसाई परंपरा का पालन करेंगी. हालांकि, 24 घंटे के अंदर ही रागिनी अपनी बातों से पलट गई हैं.

24 घंटे बाद रागिनी ने नया वीडियो शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि 'Hi! मैं रागिनी खन्ना. मैं आप सभी से अपनी पिछली रील के लिये माफी मांगती हूं.'

'जिसमें मैंने ईसाई धर्म अपनाने की बात कही थी. मैं अपनी जड़ों का पालन करने के लिए लौट आई हूं. फिर से कट्टर हिंदू सनातनी का मार्ग अपना रही हूं.'

रागिनी की पोस्ट देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि वो ऐसा कर सकती हैं. ऐसा लगता है कि चौकीदार बहादुर नामक शख्स ने उनका अकाउंट हैक कर लिया है.

उनके ईसाई धर्म अपनाने के पोस्ट को फर्जी माना गया है. देखना होगा कि पूरे मामले पर वो सामने आकर कुछ कहती हैं या नहीं. 

रागिनी को देख इंडिया देख, भास्कर भारती, ससुराल गेंदा फूल, गुड मॉर्निंग विद रागिनी खन्ना जैसे शोज के लिये जाना जाता है. उन्होंने फिल्म और वेब सीरीज में भी काम किया है. 

हाल ही में उन्हें कजिन आरती सिंह की शादी में स्पॉट किया गया था.