38 की उम्र में गोविंदा की भांजी ने गुपचुप रचाई शादी? सिंदूर-मगंलसूत्र में देख हैरान यूजर्स

7 NOV 2023

Credit: @Artisingh

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह माथे पर सिंदूर लगाए, गले में मंगलसूत्र पहने नजर आई हैं. 

आरती ने की शादी?

उनका ये शादीशुदा अंदाज देख हर कोई चौंक गया है. क्या सच में आरती ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है?

ऐसा नहीं है. दरअसल आरती ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जहां वो सोलह श्रृंगार करे हुए पूजा करती दिख रही हैं. 

लेकिन आरती की शादी नहीं हुई हैं, ये वीडियो तो उनके सीरियल उम्मीद की रोशनी की शूटिंग सेट का है. इस सीरियल में वो चंद्र भानू ठाकुर का किरदार निभा रही हैं. 

वीडियो में आरती पूजा की थाली से सिंदूर लेकर अपने माथे पर लगाती हैं. फिर पूजा करती हैं. लाल साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

उनका ये अंदाज देख यूजर्स हैरान हो गए, कई ने कमेंट कर पूछा - क्या उन्होंने शादी कर ली है. 

वहीं कई लोग ये पूछते दिखे- आपकी तो शादी नहीं हुई है फिर ये सिंदूर क्यों? साथ ही कई लोग उनसे अब शादी कर लेने की मांग करने लगे. 

इसके अलावा कई यूजर्स ने उनकी खूबसूरती और फिट फिगर की भी तारीफ करते नजर आए. फैंस ने कहा- वेट लॉस के बाद तो और किलर हो गए.

आरती 38 साल की हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. वो सिंगल ही बेहद खुश हैं, और जल्दबाजी में किसी रिश्ते में नहीं बंधना चाहती हैं.