टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना अपने शो 'ससुराल गेंदा फूल' के लिए जानी जाती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं.
दुल्हन बनेगी गोविंदा की भांजी
लेकिन अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो रागिनी खन्ना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अब मैरिज प्लान्स को लेकर बात की है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रागिनी खन्ना ने कहा- मेरी मां ने घर पर ही एक मैरिज ब्यूरो खोल लिया है.
'वो मेरे लिए कई रिश्ते देख रही हैं और हर दिन एलिजिबल बैचलर्स को चेक कर रही हैं.'
'मुझे लगता है कि सेटल डाउन होने के लिए ये एक सही वक्त है. आशा करती हूं कि जल्दी हो जाए.'
'मेरे पास कोई लंबी लिस्ट नहीं है कि मुझे कैसा पार्टनर चाहिए. लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर मुंबई में ही रहता हो. '
'मैंने बहुत मेहनत की है. शोबिज में आगे भी काम करना चाहती हूं. मैंने 10 साल तक अपने करियर को सबसे ऊपर रखा है और अब खुद पर फोकस करना है.'
रागिनी लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा- मैं जब ससुराल गेंदा फूल कर रही थी, तब मैंने कई हेल्थ इश्यूज का सामना किया.
'मैं हॉस्पिटल में भर्ती हो गई थी. इसलिए मैंने फिर रियलिटी शो, फिल्मों का रुख किया. लेकिन मैं टीवी नहीं छोड़ूंगी. '
बता दें कि रागिनी खन्ना बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी हैं और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं.