TV एक्ट्रेस ने राजस्थान में रचाई शाही शादी, पति संग किया LipLock, PHOTOS

16 Feb 2024

Credit: Instagram

वैलेंटाइन डे के मौके पर कई कपल्स ने शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया. वेडिंग सीजन में 'अंबर धरा' एक्ट्रेस कश्मीरा ईरानी ने भी शादी रचा ली है.

TV एक्ट्रेस ने रचाई शादी

'कश्मीरा ने 10 फरवरी को राजस्थान में अपने बॉयफ्रेंड अक्षत सक्सेना संग धूमधाम से शादी रचाई.  

अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शाही शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. नाक में नथ, माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र और लाल लहंगे में दुल्हन बनी कश्मीरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

वहीं दूल्हे राजा क्रीम कलर की शेरवानी में काफी जच रहे हैं. अक्षत और कश्मीरा ने अपनी वेडिंग पर डांस करके खूबसूरत लम्हे को खूब एंजॉय भी किया. 

खुशी के मौके पर दूल्हा-दुल्हन लिपलॉक करते हुए एक-दूसरे में खोये दिखे. 

 हर कोई फैंस को नये जीवन की ढेर सारी बधाई दे रहा है. कश्मीरा की शादी में नकुल मेहता भी राजस्थान पहुंचे थे. जहां उन्होंने जमकर मस्ती की थी.

कश्मीरा ईरानी टेलीविजन के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं. कश्मीरा टाइगर जिंदा है, रंगून और भारत जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं. वहीं उनके हसबैंड अक्षत का इंस्टाग्राम बायो बताता है कि वो एयरलाइन ट्रेनिंग कैप्टन हैं.