14 Feb 2024
Credit: Instagram
वैलेंटाइन डे के मौके पर कई कपल शादी करके अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं. वेडिंग सीजन में गोविंदा की भांजी ने भी शादी रचा ली है.
हम बात कर रहे हैं 'अंबर धरा' एक्ट्रेस कश्मीरा ईरानी की. कश्मीरा ने 10 फरवरी को राजस्थान में अपने बॉयफ्रेंड अक्षत सक्सेना संग धूमधाम से शादी रचाई.
नकुल मेहता एक्ट्रेस की ड्रीमी वेडिंग में शामिल होने राजस्थान पहुंचे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटोज भी शेयर की है.
राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंम्भौर में हुई इस रॉयल वेडिंग में एक्ट्रेस की फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही मौजूद रहे.
वेडिंग डे पर कश्मीरा ने लाल सुर्ख जोड़ा पहना था, जिसके साथ उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.
वहीं एक्ट्रेस के दूल्हे राजा अक्षत ने बिग डे पर क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी. अक्षत ने अपनी दुल्हन को माथे पर Kiss करके उस पर प्यार भी लुटाया.
नकुल मेहता ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर करते हुए कश्मीरा और अक्षत को नये सफर की बधाई दी.
बता दें कि कश्मीरा ईरानी टेलीविजन के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं. कश्मीरा टाइगर जिंदा है, रंगून और भारत जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं.