25 June 2025
Credit: Instagram
गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह ने बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की है. शादी के बाद कपल हंसी-खुशी जिंदगी बिता रहा है.
एक्ट्रेस अकसर अपने हसबैंड संग घूमने-फिरने जाती रहती हैं और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लाइफ की अपडेट देती रहती हैं.
वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो सड़क किनारे ठेले से सब्जी खरीदती दिख रही हैं.
आरती के साथ उनके हसबैंड भी सब्जी खरीद रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरा संडे. मेरे लिए सब्जी खरीदना थेरेपी है और इसे बनाना भी.
और दीपक चौहान इसमें खुशी-खुशी मेरा साथ देते हैं. क्योंकि ये हमारा घर है. दोनों साथ में कुछ घर का काम संभाले तो प्यार बढ़ता है. क्या आप इससे सहमत हैं?
आरती को सब्जी खरीदता देख फैन्स शॉक्ड हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप भी सब्जी खरीदती हैं, आपके नौकर कहां हैं? दूसरे ने लिखा कि बड़े घर के लोग भी ये काम करते हैं.
वहीं कई ने कहा कि सब्जी खरीदना हमारे लिए भी एक थेरेपी है. बहुत सारे लोग आरती और दीपक की सादगी पर फिदा दिख रहे हैं.