19 Aprll 2024
Credit: Instagram
गोविंदा की भांजी आरती सिंह की शादी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 25 अप्रैल को वो शादी करेंगी.
उनकी शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. दुल्हन बनने से पहले आरती ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया.
एक्ट्रेस की शादी कहां कैसे होगी. उनका ब्राइडल लुक कैसा होगा? ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में आरती ने इन सभी चीजों का खुलासा किया है.
आरती घर, फार्म हाउस या बैंक्वेट में शादी नहीं करेंगी. उनके मुताबिक वो मुंबई के इस्कॉन मंदिर में बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग ब्याह रचाएंगी.
वो कहती हैं- ऐसा नहीं है कि मैं हैवी ज्वैलरी नहीं पहनूंगी या बाकी फंक्शंस नहीं करूंगी. सब होगा, हैवी लुक और ज्वैलरी मैं पहनूंगी.
लेकिन ये सब शादी वाले दिन के लिए होगा. मुझे सादगी पसंद है. मेरी शादी इस्कॉन टेंपल में होगी. मेरा मन वैसा ही करने का था. मैं खुश हूं.
मैंने काशी विश्वनाथ जाकर शादी करने का सोचा था. लेकिन मेरे बहुत सारे रिश्ते और दोस्त इंडस्ट्री से हैं. मेरे लोगों का कहना है तुम बुलाओगी नहीं तब भी आ जाएंगे.
मेरी शादी में हर कोई रहना चाहता है जैसे अंकिता लोखंडे, वो हर फंक्शन अटेंड करना चाहती है. प्रिंस ऑस्ट्रेलिया में है. युविका मेरी शादी की वजह से नहीं गई.
आरती ने कहा उन्होंने अपनी लाइफ में रिश्ते कमाए हैं. इसका उन्हें नाज है. अब तो बस फैंस को उनके दुल्हन बनने का इतंजार है.
आरती कई टीवी शोज में दिखी हैं. वो मायका, ससुराल सिमर का, उतरन, परिचय, थोड़ा है थोड़े की जरूरत है, श्रावणी में दिखी हैं.