23 AUG 2025
Photo: Instagram @artisingh5
गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने अप्रैल 2024 में बिजनेसमैन दीपक चौहान संग ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद वो पति संग काफी खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
Photo: Instagram @artisingh5
आरती अक्सर ही पति संग रोमांटिक मोमेंट्स शेयर करती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने पति संग कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं.
Photo: Instagram @artisingh5
आरती ने पति दीपक संग धांसू पार्टी की. उन्होंने पार्टी से एक शानदार वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में आरती मस्ती में झूमती दिखीं.
Photo: Instagram @artisingh5
वीडियो के कैप्शन में आरती ने पति को टैग किया है. उन्होंने आगे लिखा- कभी-कभी हम पार्टी कर लेते हैं.
Photo: Instagram @artisingh5
आरती ने पति दीपक चौहान संग एक रोमांटिक फोटो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक दूसरे की बांहों में दिखाई दे रहे हैं. कपल की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
Photo: Instagram @artisingh5
वहीं, एक दूसरी फोटो में आरती पति की बांहों में खोई दिखीं. आरती पति को Kiss करती हुई दिखाई दे रही हैं. दोनों की सिजलिंगी केमिस्ट्री ने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है.
Photo: Instagram @artisingh5
पति संग आरती का खूबसूरत बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है. फैंस दोनों को हमेशा यूं ही साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.
Photo: Instagram @artisingh5