क्यों छिपाई शादी की बात, दूल्हे का चेहरा? गोविंदा की भांजी ने कहा- भ्रम में नहीं जीना

10 April 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी शादी को लेकर एक्साइटेड हैं. 25 अप्रैल को वो दुल्हनिया बनेंगी.

दुल्हन बनेंगी आरती

बिजनेसमैन बॉयफ्रेंस दीपक चौहान संग आरती ने इस बार अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. ये मोमेंट उनके लिए काफी स्पेशल रहा.

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में आरती ने बताया क्यों उन्होंने अपने रिश्ते और शादी के प्लान्स को सीक्रेट रखा.

वो कहती हैं- मैं रियलिटी में रहना चाहती थी ना कि किसी भ्रम में. क्योंकि ऐसा मैंने कई सालों तक एक्सपीरियंस किया है.

पहले अगर ऐसा होता मैं छत पर जाकर चिल्लाती. लेकिन अब मैं शांत रहना चाहती हूं. ये सुकून दीपक मेरी जिंदगी में लेकर आए हैं.  

मैंने अपने जन्मदिन के दिन अपनी शादी का ऐलान किया. क्योंकि ये मेरा सबसे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है.

आरती ने बताया उनका बर्थडे इंटीमेट अफेयर था. उन्होंने इस दिन को अपनी और दीपक की फैमिली संग सेलिब्रेट करने का फैसला किया था.

एक्ट्रेस की शादी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. उनकी शादी की तैयारियों जोर शोर से चल रही है.

आरती के मुताबिक, ये उनकी अरेंज मैरिज है. दीपक के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करने को लेकर वो एक्साइटेड हैं.

आरती का एक्टर अयाज खान संग रिश्ता टूटा था. उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ला संग भी जोड़ा गया. हालांकि आरती ने एक्टर को हमेशा दोस्त ही बताया.