28 APR 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी की थी.
पहली एनिवर्सरी पर कपल ने कुछ खास किया है. फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए आरती-दीपक ने फिर से शादी की है.
पहली सालगिरह पर उन्होंने उत्तराखंड के फेमस त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी की है. ये वही मंदिर है जहां भगवान शिव-पार्वती का विवाह हुआ था.
कपल ने 1 साल बाद फिर से शादी की रस्में निभाईं. दीपक-आरती ने वरमाला डाली, फेरे लेकर जन्मों जन्मांतर के लिए एक दूजे का साथ मांगा.
शादी के वीडियो में कपल रस्मों को निभाता दिखा. दीपक ने आरती की मांग भरी, मंगलसूत्र पहनाया. दोनों ने एक दूसरे के पैर छुए.
आरती ने कैप्शन में लिखा- त्रियुगीनारायण मंदिर, उत्तराखंड, जहां शिवजी और पार्वती मां की शादी हुई थी. आज तक वो अखंड ज्योति जल रही है.
दीपक का सपना था यहां मंदिर में शादी करना. वो भगवान शिव और पार्वती मां का आशीर्वाद लेना चाहते थे. इसलिए पहली सालगिरह पर हमने यहां फिर से शादी की.
शादी के वचनों को पहले फेरों के वक्त पहने हुए कपड़ों में दोहराया. ये अद्भुत था. भगवान शिव और माता पार्वती हमें आशीर्वाद दें. बुरी नजरों से हमें बचाए.
आरती ने बताया कि पहली एनिवर्सरी उन्हें अब हमेशा याद रहेगी. त्रियुगीनारायण मंदिर में हुई शादी की फीलिंग को वो कभी नहीं भूल सकेंगी.
फैंस और सेलेब्स ने आरती-दीपक को ढेरों बधाई दी है. उन्हें परफेक्ट कपल बताया. आरती की इस शादी में भाई-भाभी कृष्णा-कश्मीरा नजर नहीं आएं.