गोविंदा की भांजी से रकुल प्रीत तक, 2024 में शादी कर रहीं ये हसीनाएं, पिया संग बसाएंगी घर

19 FEB 2024

Credit: Celebs Instagram

2024 कई हसीनाओं की जिंदगी में खुशियों की सौगात लेकर आया है. इस साल टीवी और बी-टाउन की कई एक्ट्रेसेस शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

2024 में दुल्हन बनेंगी ये हसीनाएं

'टीवी की नागिन' और मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी रचाने वाली हैं. 13 साल की डेटिंग के बाद कपल ने अब शादी करने का फैसला लिया है. 

'देवों के देव महादेव' शो में पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने बिजनेसमैन विकास पाराशर संग शादी कर ली है. एक्ट्रेस की शादी का फंक्शन जोरों-शोरों से हुआ. 

गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने भी इस साल शादी करके घर बसाने का फैसला कर लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आरती बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग अप्रैल या मई में सात फेरे लेंगी.  

'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर भी 26 फरवरी को सात फेरे लेकर मिस से मिसेज बनने वाली हैं. नेहालक्ष्मी के मंगेतर का नाम रुद्राश जोशी है. कपल ने हाल ही में दोस्तों संग बैचलर पार्टी एन्जॉय की. 

रियलिटी शो क्वीन और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल भी बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर से शादी कर रही हैं. शादी 20 फरवरी को है. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह बॉयफ्रेंड और एक्टर जैकी भगनानी संग सात फेरे लेने वाली हैं. कपल की शादी 21 फरवरी को गोवा में धूमधाम से होगी.

टीवी और बॉलीवुड डीवाज के अलावा इस साल अंबानी परिवार में भी शहनाई बजने वाली हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं.