3 FEB 2023
Credit: Instagram
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इस हफ्ते काफी कुछ हुआ. देओल परिवार में शहनाई बजी. वहीं पूनम पांडे की मौत पर मिस्ट्री गरमाई हुई है.
बिग बॉस 17 को मुनव्वर फारुकी ने जीत लिया है. अंकिता लोखंडे के थर्ड रनरअप आने पर फैंस शॉक्ड हुए.
पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत की खबर आई. कईयों का मानना है ये फेक न्यूज है. परिवार का कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है.
कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह की शादी की अटकलें हैं. चर्चा है वो इस साल अप्रैल या मई में शादी करेंगी.
आरती की शादी उनके बॉयफ्रेंड दीपक चौहान से होने वाली है. गेस्ट लिस्ट में सबसे आगे सलमान खान का नाम बताया जा रहा है. गोविंदा भी शादी में शामिल हो सकते हैं.
अरबाज खान की दूसरी शादी पर एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने चुप्पी तोड़ी है. वो कहती हैं- एक साथी को छोड़ने का खालीपन हमेशा साथ रहता है. पार्टनर को जाने देना आसान नहीं होता.
देओल परिवार में शहनाई बजी. 31 जनवरी को धर्मेंद्र की नातिन और सनी-बॉबी देओल की भांजी निकिता चौधरी ने शादी की.
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का रोका होने की खबरें हैं. एक फोटो सामने आई जिसमें कपल अपनी रिंग फ्लॉन्ट करता हुआ दिखा.
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने लॉस एंजलिस स्थित 166 करोड़ का घर सीलन की वजह से छोड़ दिया. कपल ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ केस किया है.