16 Apr 2024
Credit: Instagram
ये साल टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह के लिये ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. वेडिंग सीजन में वो शादी करके पिया के घर जाने वाली हैं.
शादी से पहले आरती लाइफ की हर अपडेट फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं.
अब उन्होंने सोशल मीडिया पर घर की तस्वीर शेयर की है. फोटो में होने वाली दुल्हन का घर लाइट्स से एकदम दुल्हन की तरह सजा दिख रहा है.
तस्वीर में घर के बाहर का नजारा देखकर अंदाजा लग रहा है कि घर के अंदर कितनी रौनक होगी.
आरती ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बस 10 दिन बचे हैं. एक्ट्रेस की खुशी में हर कोई खुश दिख रहा है. सभी चाहने वाले उन्हें दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
बता दें कि आरती के होने वाले हसबैंड का नाम दीपिका चौहान है. इंस्टाग्राम पर उनके 16 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
दीपिक के इंस्टा बायो के मुताबिक, वो Star Connect Group India के MD और Founder हैं. इसके साथ Rs World Series के ब्रांड एंबेस्डर भी.