28 Apr 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह के लिये ये साल ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. 25 अप्रैल को आरती ने अपने सपनों के राजकुमार दीपक चौहान संग धूमधाम से शादी रचाई.
आरती ने अपनी शादी के हर फंक्शन को खूब एंजॉय किया और विदाई के वक्त नया ट्रेंड भी सेट किया.
विदाई के दौरान एक्ट्रेस अपने दूल्हेराजा को गाड़ी में बिठाकर ससुराल की तरफ निकलीं. आरती-दीपक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
शादी के बाद आरती ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नये घर की झलक दिखाई है. वीडियो में उनके ससुराल को फूलों से सजा हुआ देखा जा सकता है.
हाथ में लाल चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने आरती घर की बालकनी में पोज देती दिख रही हैं.
तस्वीर में वो नाइट सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. आरती के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो लाइफ में दीपक जैसा हमसफर पाकर बेहद सुकून में हैं.
आरती और दीपक की खुशी में उनके सभी चाहने वाले बेहद खुश हैं. हर कोई उन्हें जिंदगी के नये सफर की बधाई दे रहा है.