पूनम पांडे पर भड़कीं गोविंदा की भांजी आरती सिंह, बोलीं- कैंसर से मैंने मां-बाप खोये

3 FEB 2024

Credit: Instagram

कल तक जो लोग पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर दुखी हो रहे थे. आज वो उन पर गुस्सा कर रहे हैं. पूनम जिंदा हैं, उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मरने का ढोंग किया था.

पूनम पर भड़कीं आरती

पूनम ने लाइव आकर अपने चाहने वालों से मौत की झूठी खबर फैलाने के लिए माफी मांगी हैं. गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने एक पोस्ट के जरिए झूठ बोलने के लिए एक्ट्रेस की क्लास लगाई है. 

आरती ने पोस्ट में लिखा- ये बेहद घटिया हरकत है. इसे जागरूकता नहीं कहते हैं. मैंने कैंसर की वजह से अपने माता-पिता को खोया है. मेरी मां डॉक्टर से कहती थी कि बचा लो.

'मेरी बेटी अभी पैदा हुई है. मेरा बेटा एक साल का है. आप जागरूकता नहीं फैला रही हैं, बल्कि झूठ बोल रही हैं. हॉस्पिटल जाकर देखो कि कैसे लोग कैंसर से जंग रहे हैं.'

'ये बर्दाशत के बाहर है. आप सबके इमोशन्स के साथ खेल रही हो. रेस्ट इन पीस आपके लिए सिर्फ एक शब्द है. जो लोग किसी अपने खोते हैं, उनसे पूछो कि उन पर क्या बीतती है.'

'आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ फर्जी खबरें फैलाने के लिए कर रही हैं, ताकि आपकी पब्लिसिटी हो सके.'

आरती सिंह के अलावा सायशा शिंदे जैसे कई सेलेब्स ने पूनम पांडे को झूठी मौत की खबर फैलाने के लिए फटकार लगाई है. वहीं यूजर्स भी काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.