5 Mar 2025
Credit: Arti Singh
गोविंदा की भांजी आरती सिंह की शादी को एक साल होने वाला है. हाल ही में पति दीपक चौहान के साथ आरती, नैनीताल के नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए पहुंची थीं.
वहां से लौटते हुए आरती ने पति दीपक का एक वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में बताया कि शादी के बाद वो भी 5 किलो वजन बढ़ा चुकी हैं, जो कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
आरती ने वीडियो में दिखाया कि दीपक कह रहे हैं- आज से मैं सोच रहा हूं कि मीठा, ड्रिंक्स और वो सब खाना छोड़ दूं जो वजन बढ़ाते हैं.
आरती ने कैप्शन में लिखा- शादी के बाद मैं 5 किलो वजन बढ़ा चुकी हूं. क्योंकि मैंने शादी एक फूडी से की है. तुम तो 10 दिन में वजन कम कर लेते हो और मुझे वजन कम करने में दशक लग जाता है.
"दीपक चौहान तुम्हारा ये वीडियो तो बाहर आना ही था. सॉरी बेबी आई लव यू." आरती के इस वीडियो पर बिपाशा बसु ने रिएक्ट करते हुए हार्ट इमोजी बनाई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक जब कहते हैं कि वो मीठा खाना बंद कर देंगे, लेकिन वो करते नहीं हैं. ज्यादा से ज्यादा आइस्क्रीम और मीठा वो खाते नजर आते हैं.