'नहीं पता था इतना प्यार मिलेगा' ससुराल की दहलीज पर आरती, रोक नहीं पाईं आंसू, पति ने संभाला

6 MAY 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस सातवें आसमान पर हैं. 

आरती का स्वागत

एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो पोस्ट कर अपने ससुराल की झलक दिखाई. साथ ही बताया कि कैसे उनका स्वागत हुआ. 

आरती ससुराल में अपने पति दीपक चौहान के साथ बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस के चेहरे से इसकी खुशी भी झलकती है. 

आरती का स्वागत ससुराल में आतिशबाजी और रोशनी के बीच हुआ. खूब धूम धड़ाके से दीपक उन्हें अपने साथ ले गए. 

आरती अपने ससुराल को नई दुल्हन जैसा सजा धजा देख अपने आंसू रोक नहीं पाईं. वो बेहद इमोशनल होती दिखीं. 

आरती ने वीडियो पोस्ट कर अपने जज्बात बयां किए और लिखा- एक लड़की के बहुत सारे सपने होते हैं. लेकिन मैंने कभी इस तरह के स्वागत का सपना नहीं देखा था! 

मेरी आंखों में खिलखिलाहट, मुस्कान, बच्चे जैसा उत्साह आपको बताता है कि मुझे कभी नहीं पता था कि मुझे इतना प्यार किया जाएगा. 

आरती ने आगे लिखा- एक बड़ा परिवार और एक ऐसा परिवार जो मुझे एहसास कराता है कि मैं कितना भाग्यशाली हूं.

गोविंदा की भांजी आरती की शादी 25 अप्रैल को मुंबई में दीपक चौहान संग हुई है. उनकी शादी में भाई कृष्णा और भाभी कश्मीरा ने सभी रस्में निभाई.