लाल जोड़े में सजीं गोविंदा की भांजी, शादी से पहले करवाया माता का जगराता, होने वाले पति संग की पूजा

16 अप्रैल 2024 

Credit: @Artisingh

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह के घर पर शहनाई गूंजने वाली है. वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 

आरती की शादी

आरती की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. उन्होंने इसकी झलक दिखाई है. 

एक्ट्रेस ने शादी फंक्शन की शुरुआत माता के जगराते से की. आरती ने दुर्गा मां का आशीर्वाद लिया. 

आरती लाल सूट में बेहद खूबसूरत लगीं. एक्ट्रेस के माथे पर लाल टीका लगा था. मेकअप भी बेहद मिनिमल किया हुआ था.

उन्होंने होने वाले पति दीपक चौहान संग भी फोटो शेयर की. दोनों काफी कैंडिड पोज करते दिखे. 

शादी की तैयारियों के बीच आरती का घर भी सजा हुआ दिखा. बालकनी की तरफ से फूलों और लाइट्स की सजावट दिखी. 

बता दें, आरती 25 अप्रैल को मुंबई में ही बिजनेसमैन दीपक चौहान संग सात फेरे लेने वाली हैं. 

आरती ने बताया कि उनका ये रिश्ता दीपक की एक आंटी ने ही फिक्स कराया है. ये एक अरेंज मैरिज है.  

हालांकि आरती के लिए ये मुश्किल था, लेकिन दीपक की कोशिशों ने उन्हें मना लिया. अब वो दोनों साथ में बहुत खुश हैं.