'इंडस्ट्री का नेपो पति', नई दुल्हन हिना खान के हसबैंड का कृष्णा ने उड़ाया मजाक, देखती रह गईं एक्ट्रेस...

16 July 2025

Photo: Instagram @realhinakhan @krushna30

'लाफ्टर शेफ 2' टीवी का मोस्ट एंटरटेनिंग शो बन चुका है. मगर इस शो को जल्द ही 'पति पत्नी और पंगा' रिप्लेस करने वाला है. 

क्या बोले कृष्णा?

Photo: Instagram @colorstv

'लाफ्टर शेफ 2' के एक एपिसोड में अपकमिंग शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिखने वाले न्यूलीमैरिड कपल हिना खान और रॉकी जायसवाल नजर आए. दोनों शो में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे. 

Photo: Instagram @colorstv

शो में न्यूलीवेड रॉकी और हिना का सभी ने खास अंदाज में वेलकम किया. मगर कृष्णा अभिषेक ने हिना खान के पति को टीज करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. 

Photo: Instagram @realhinakhan

शो में कृष्णा ने मजेदार अंदाज में हिना के पति को सभी से इंट्रोड्यूस कराया. उन्होंने रॉकी को नेपो पति बताया. बता दें कि रॉकी से पहले ये टाइटल अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को दिया गया था. 

Photo: Instagram @krushna30

शो के वायरल वीडियो क्लिप में देख सकते हैं कि कृष्णा विक्की और रॉकी को एक साथ खड़ा करते हैं. कृष्णा फिर रॉकी को टीज करते हुए कहते हैं- ये हमारे शो के नेपो पति हैं. 

Photo: Instagram @TV_ka_fan

कृष्णा आगे कहते हैं- इंडस्ट्री को दूसरा नेपो पति मुबारक हो. कृष्णा का ये वन लाइनर सुनकर हर किसी की हंसी छूट गई. 

Photo: Instagram @colorstv

बता दें कि कुछ समय पहले हिना खान ने पति संग शो में पार्टिसिपेट करने के एक्सपीरियंस पर बात की थी. उन्होंने कहा था- लाफ्टर शेफ के सेट पर मिली न्यूलीवेड वाली पैंपरिंग मुझे बहुत पसंद आई. शो की वाइब बहुत फन है. 

Photo: Instagram @realhinakhan

'पति पत्नी और पंगा' की बात करें तो ये शो 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. शो में रॉकी और हिना के अलावा कई हिट टीवी जोड़ियां नजर आएंगी. शो को मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट करेंगे. 

Photo: Instagram @realhinakhan