'सड़क पर सब्जी बेचूंगा', कॉमेडी छोड़ बिजनेस करेंगे कृष्णा, क्यों लिया ऐसा फैसला? 

2 APRIL

Credit: Instagram

लाफ्टर शेफ सीजन 2 वीकेंड में दर्शकों को खूब हंसाता है. शो को ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

कृष्णा बेचेंगे सब्जी?

हर एपिसोड में सेलेब्स को नया कुकिंग चैलेंज मिलता है. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो काफी मजेदार है.

इस बार सेलेब्स को खाना बनाने के लिए सब्जी खरीदनी होगी. इसके लिए उन्हें सब्जी वाले से मोलभाव करना होगा.

सभी सेलेब्स सब्जी खरीदने जाते हैं. लेकिन सब्जियों के बढ़े दाम देखकर उनके होश उड़ जाते हैं.

रुबीना दिलैक, अंकिता लोखंडे, एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक सब हैरान हो जाते हैं. अंकिता तो दुकानवाले से डिस्काउंट मांगती हैं.

सब्जी में होने वाला मुनाफा देखकर कृष्णा अभिषेक ऐलान करते हैं अब से वो भी यही काम करेंगे.

कृष्णा ने कहा- मैं आज से सब्जी बेचूंगा सड़क पर. कृष्णा की ये बात सुनकर अंकिता लोखंडे हंसने लगती हैं.