अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दो ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. हाल ही में वेटरन एक्शन डायरेक्टर रवि देवन ने दोनों एक्टर्स से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया.
रवि ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्हीं में से एक है मुकुल आनंद की फिल्म हम है, जिसमें बॉलीवुड के तीन स्टार्स अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और गोविंदा नजर आए थे.
रवि ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा के लेट आने की आदत के बारे में बात की. उन्होंने बताया, "वो टाइमिंग इशूज हमारा नहीं होता था, वो तो जब यहां होते थे हम कर लेते थे. एक ही मसला होता था, जब कम्बाइंड शूट करना था ऊटी में."
रवि बताते हैं कि "अमित जी और रजनीकांत जी को अगर आप बोलो कि सुबह 7 बजे आओ, तो वो 6:30 बजे आ जाते थे और गोविंदा 2 बजे तक आते थे. उसका प्रोब्लम होता था टाइमिंग का, ठीक है मैनेज करना पड़ता है कभी कभी."
रवि ने बताया कि "एक बार सनराइस से पहले शूट करना था, तो अमिताभ जी और रजनीकांत जी दोनों समय से पहले आ गए पर गोविंदा फिर से लेट आए. ऐसा 4-5 दिनों तक चलता रहा फिर तो शूट ही केंसल करना पड़ा."
रवि का कहना है कि "गोविंदा लेट क्यों होते थे, ये तो नहीं पता पर वो कभी भी सेट पर समय से नहीं आए. उनके साथ फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स काम कर रहे थे इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी लेट आने की आदत कभी नहीं बदली."
रवि ने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की तारीफ करते हुए कहा कि "दोनों ही एक्टर्स अपने काम के प्रति बहुत डेडिकेटेड हैं, इसलिए उनको सुपरस्टार कहा जाता है. दोनों काम को लेकर कभी सवाल नहीं करते और हमेशा फोकस्ड रहते हैं."
गोविंदा के लेट आने के रवैये से डायरेक्टर को परेशानी और चिढ़ होती थी. पर वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते थे. मुकुल आनंद के निर्देशन में बनीं फिल्म 'हम' साल 1991 में रिलीज हुई थी.
इस फिल्म का एक गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' जो अमिताभ पर फिल्माया गया था, काफी पॉपुलर हुआ था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही थी.