पत्नी से दूर अलग घर में रहते हैं गोविंदा? वकील ने खोला सीक्रेट, कहा- MP बनने के बाद...

26 FEB 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा इस समय तलाक की खबरों को लेकर हेडलाइन्स में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शादी के 37 साल बाद गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ने अलग होने का फैसला किया है.

वकील ने खोले राज

तलाक की वायरल खबरों के बीच अब गोविंदा के वकील और उनके फैमिली फ्रेंड ललित बिंदल ने इंडिया टुडे\आज तक संग बातचीत में कंफर्म किया है कि सुनीता ने 6 महीने पहले गोविंदा संग तलाक की अर्जी डाली थी.

वकील ने ये भी बताया कि बाद में कपल ने अपने बीच की गलतफहमी को दूर कर लिया था और अब दोनों खुशी-खुशी एक दूसरे के साथ रह रहे हैं. 

गोविंदा और सुनीता के अलग-अलग घर में रहने की बात को भी वकील ने गलत बताया. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि MP बनने के बाद गोविंदा ने अपने ऑफिशियल यूज के लिए बंगला खरीदा था.

ये बंगला गोविंदा के फ्लैट के बिल्कुल अपोजिट है, जिसमें एक्टर शादी के बाद से पत्नी और बच्चों संग रह रहे हैं.

वकील ने आगे ये भी बताया कि गोविंदा अक्सर अपने बंगले में मीटिंग्स अटेंड करते हैं और कई बार वहां सो भी जाते हैं. लेकिन गोविंदा और सुनीता रहते एक साथ ही हैं.

बता दें कि पति गोविंदा से अलग रहने की बात खुद सुनीता आहूजा ने हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में की थी. सुनीता ने कहा था- हमारे दो घर हैं. हमारे अपार्टमेंट के अपोजिट एक बंगला है. मगर हम फ्लैट में रहते हैं.

'गोविंदा को बातें करना पसंद है तो वो 10 लोगों को बैठाकर उनसे बातें करते हैं. मैं, अपने बेटे और बेटी के साथ रहती हूं.'  

सुनीता ने साथ ही गोविंदा का अफेयर होने का भी हिंट दिया था. तभी से दोनों के बीच अनबन की खबरों ने तूल पकड़ा था.