कृष्णा को फिर आई मामा गोविंदा की याद, क्या जुड़ेगा 7 साल पहले टूटा रिश्ता?

12 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच पिछले 7 से अनबन चल रही है. दोनों ने एक-दूसरे पर पर्सनल रिमार्क भी किए. 

खत्म हुई मामा-भांजे की लड़ाई

इतना ही नहीं, गोविंदा की पत्नी सुनीता और कृष्णा की पत्नी कश्मीरा के बीच भी टकराव लोगों के सामने खुलकर आया था. लेकिन अब सबकुछ बदल रहा है.

इसका इशारा मिला कृष्णा के लेटेस्ट पोस्ट से. कॉमेडियन-एकटर ने एक वीडियो शेयर कर मामा गोविंदा के नाम एक मैसेज लिखा. 

कृष्णा ने लिखा- बचपन से ही डांस करना मेरा जुनून रहा है. जब मैं सेट पर अपने मामा गोविंदा के साथ ट्रैवल करता था और उन्हें नाचते-एक्टिंग करते देखता था तो मुझे बहुत अच्छा लगता था.

उन्होंने आगे लिखा- और आज सेट पर वही काम करते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने उन्हीं से सीखा है. इस वीडियो में वो जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. 

हालांकि गोविंदा का अभी तक कृष्णा की इस पोस्ट पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन उनके फैंस जमकर रिसपॉन्स दे रहे हैं. 

कृष्णा की इस पोस्ट ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. हर कोई जानना चाहता है कि क्या उनके और गोविंदा के बीच सब ठीक हो गया है?

कृष्णा और गोविंदा के बीच करीब 7 साल से अनबन चल रही है. दोनों के बीच बातचीत नहीं हो रही है. गोविंदा के कपिल शर्मा शो में आने पर कृष्णा उसका हिस्सा नहीं बने थे. 

हालांकि पिछले कुछ दिनों में कृष्णा ने अक्सर अपने मामा से सुलह की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा था कि देर से ही सही हम एक साथ वापस आएंगे.