13 JAN
Credit: Instagram
गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार्स एक्टर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं.
गोविंदा ने करियर के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी हमेशा ऊपर रखा. एक्टर ने 1987 में सुनीता से शादी कर ली थी. शादी के बाद कपल के घर 3 बच्चों की किलकारी गूंजी थी.
मगर अफसोस गोविंदा और सुनीता की दूसरी बेटी का बचपन में ही निधन हो गया था. दरअसल, कपल की बेटी प्रीमैच्योर थी. मेडिकल कॉम्प्लिकेशन के चलते 3 महीने में ही उनकी लाडली का निधन हो गया था.
नन्ही बेटी को खोने पर गोविंदा और उनकी पत्नी टीना टूट गए थे. एक दफा गोविंदा एक शो में बेटी को खोने के दर्द को बयां करते दिखे थे. अब सालों बाद एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, गोविंदा से पूछा गया था कि मैरिड लाइफ में उनके लिए सबसे मुश्किल पल कौन सा रहा है? इसपर गोविंदा ने कहा था- जब मेरी बिटिया रानी का निधन हुआ था.
वो परिवार के लिए काफी दुख की घड़ी थी. मेरी बेटी कमजोर थी, क्योंकि वो प्रीमैच्योर बेबी थी. मेरी मम्मी ने मुझे आदेश दिया था कि नर्मदा नदी है गुजरात में, वहां पर जाकर उसको बहाओ.
मैं जब बेबी की बॉडी लेकर जा रहा था तब सड़क पर एक महिला भीख मांगने के लिए बार-बार गाड़ी का शीशा खटखटा रही थी. तब उस महिला की गोद में भी एक बच्चा था.
महिला ने जब 4-5 बार खटखटाया तो उसकी नजर मेरी गोद में बच्ची पर गई. तब वो अपने बच्चे को समेटकर मेरी तरफ से तेजी से भाग गई थी.
तब मुझे ऐसा लगा था कि मैं भिखारी हूं और ये मालकिन है. जीवन है ये, कभी स्टारडम में भिखारी से बदतर दिन दिखाता है और कभी-कभी बहुत ही गरीबी और लाचारी में बादशाह से बढ़कर चीजें दिखाता है.
गोविंदा और सुनीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गोविंदा को इमोशनल होता देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- बेबी को खोने का दर्द बहुत बड़ा होता है. दूसरे ने लिखा- ये बहुत दुखद है.