फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा का जवाब नहीं. उनकी सक्सेस मिसाल है. ब्लॉकबस्टर मूवीज देकर वो हीरो नंबर 1 बने.
गोविंदा का सक्सेसफुल करियर
गोविंदा का सक्सेसफुल करियर देखकर उनके खानदान के बाकी लोग भी इंडस्ट्री का हिस्सा बने. लेकिन भांजे कृष्णा अभिषेक को छोड़कर किसी को सफलता नहीं मिली.
खुद गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा. वो सेकंड हैंड हसबैंड, ड्राइविंग मी क्रेजी जैसी कम बजट मूवीज में दिखीं.
लंबे समय से टीना स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी अभी तक गोविंदा की बेटी के नाम से ही पहचान है.
आरती सिंह गोविंदा की भांजी हैं. वो कई टीवी शोज में दिखीं. बिग बॉस 13 में आकर उन्होंने अपना करियर रिवाइव करने की कोशिश की.
आजकल वो श्रवणी शो में नजर आ रही हैं. उनका काम लोग पसंद कर रहे हैं, लेकिन टीवी की बड़ी हीरोइन बनने में अभी उन्हें काफी वक्त लगेगा.
आरती के भाई और गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक इकलौते हैं जो अपने करियर में सक्सेसफुल हुए हैं. कृष्णा ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है.
मामा गोविंदा की नकल कर उन्हें पहचान मिली. आज वो करियर में इतना आगे आ गए कि अपनी पहचान बना चुके हैं. वो कपिल शर्मा शो में नजर आते हैं.
रागिनी खन्ना को टीवी की चुलबुली बहू के रुप में लोग जानते हैं. ससुराल गेंदा फूल, राधा की बेटी कुछ कर दिखाएंगी जैसे शोज से उन्हें फेम मिला.
सीरियल, फिल्म करने के बाद अब वो वेब सीरीज में दिख रही हैं. लेकिन रागिनी को वो पहचान अभी तक नहीं मिली है, जिसकी वो हकदार हैं. एक्ट्रेस सुपर टैलेंटेड हैं.
गोविंदा की एक और भांजी हैं सौम्या सेठ. जिन्हें लोग नव्या के नाम से ज्यादा जानते हैं. उन्होंने सालों पहले इंडस्ट्री छोड़ दी. वो अमेरिका में बेटे संग रहती हैं.
गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने हिंदी मूवीज में काम किया, पर फ्लॉप रहे. भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्हें प्यार मिला. पर गोविंदा जैसा स्टारडम वो भी नहीं पा सकें.