एक खूबसूरत चेहरा, जिसने अपनी पहली फिल्म से फेम पाया. बड़े सितारों संग काम किया. लेकिन करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी.
हैप्पी बर्थडे रागेश्वरी
बात हो रही है सुपर गॉर्जियस रागेश्वरी लूंबा की. गोविंदा संग पहली फिल्म आंखें की. फिर सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स संग स्क्रीन पर दिखीं.
करियर की गाड़ी सही ट्रैक पर चल रही थी. मगर साल 2000 उनके लिए मनहूसियत लेकर आया. उनका एक कॉन्सर्ट हुआ, इसके 1 हफ्ते बाद वो Bell's palsy (फेसियल पैरालिसिस) से ग्रसित हुईं.
उनकी आवाज भी खराब हो गई. पेशे से सिंगर, एक्टर, स्पीकर रागेश्वरी के लिए ये बड़ा झटका था. खुद को ठीक करने के लिए उन्होंने योग, फिजियोथेरेपी, इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेशन का सहारा लिया.
कहते हैं वो 4 साल बेड रेस्ट पर रही थीं. इतना लंबा ब्रेक उनके एक्टिंग करियर को खराब कर गया. ठीक होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली और इंडस्ट्री छोड़ दी.
शोबिज इंडस्ट्री से दूर रागेश्वरी विदेश में पति और बच्चे संग रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव हैं.
उन्होंने 2014 में लंदन बेस्ड ह्यूमन राइट्स एडवोकेट सुधांशु स्वरुप संग शादी की थी. इस शादी से उनकी एक बेटी है. उनके लंदन में रहने की खबरें हैं.
रागेश्वरी इंस्टा पर बेटी संग फोटोज शेयर करती हैं. एक्टिंग से दूर आज वो स्पीकर हैं. लोगों को अच्छी लाइफ जीने के लिए मोटिवेट करती हैं.
रागेश्वरी मुंबई से आया मेरा दोस्त, तुम जियो हजारों साल, दिल कितना नादान है, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, जिद जैसे प्रोजेक्ट्स में दिखी हैं.
उन्होंने बिग बॉस 5 में पार्टिसिपेट किया था. तीसरे हफ्ते में शो से बाहर आ गई थीं. रागेश्वरी ने कई ऐड्स और म्यूजिक वीडियोज में काम किया है.