गोविंदा ने विदा किए गणपति, पत्नी सुनीता संग लगाए ठुमके, खुश दिखा बेटा यश

29 Aug 2025

PHOTO: Yogen Shah

90 के दशक के सुपरस्टार रहे गोविंदा और सुनीता आहूजा इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. पर पिछले कुछ दिनों से इनके अनबन की खबरें सामने आ रही थीं.

जमकर नाचे गोविंदा-सुनीता 

PHOTO: Screengrab

गणेश उत्सव के मौके पर गोविंदा और सुनीता ने सामने आकर तलाक की खबरों को खारिज किया. कपल ने धूमधाम से घर पर गणपति बाप्पा का स्वागत किया.

PHOTO: Screengrab

अब गोविंदा और सुनीता ने ढोल नगाड़ों के साथ डांस करते-करते गणपति बाप्पा को विदाई दी. गोविंदा और सुनीता ने ढोल पर जमकर डांस किया.

PHOTO: Screengrab

विदाई के मौके पर सुनीता और गोविंदा के बेटे यश गणपति जी को अपने गोद में लेकर विदाई देते दिखे. यश के चेहरे पर खुशी और सुकून नजर आया.

PHOTO: Screengrab

गोविंदा के परिवार को साथ में खुशियां सेलिब्रेट करता देख इनके चाहने वालों का मन खुश हो गया है. फैन्स सुनीता और गोविंदा को साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं.

PHOTO: Screengrab

हर कोई यही कामना कर रहा है कि गोविंदा और सुनीता की खुशियों को किसी की नजर ना लगे. 

Video: Instagram @sneyhzala