आरती को देख रोने लगे गोविंदा, पैर छूकर कृष्णा बोले- मामा ने पापा की कमी...

27 Apr 2024

Credit: Instagram

आरती सिंह को अपने सपनों का राजकुमार मिल चुका है. 25 अप्रैल को एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन दीपक चौहान संग सात फेरे लेकर जिंदगी का नया सफर शुरू किया.

गोविंदा के बारे में बोले कृष्णा 

गोविंदा ने भी आरती की शादी में पहुंचकर भांजी को आशीर्वाद दिया. इस शादी से कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की 8 साल पुरानी खटास भी दूर हो गई है.

बहन की शादी में गोविंदा को देखकर कृष्णा इमोशनल हो गये. ईटाइम्स संग बातचीत में उन्होंने पूर लम्हे को चंद शब्दों में बयां करने की कोशिश की है. 

कृष्णा ने कहा- मुझे अंदर से ये स्ट्रांग फीलिंग आ रही थी कि चीची मामा आरती की शादी में जरूर आएंगे, क्योंकि वो हमसे बहुत प्यार करते हैं.

'जो भी मनमुटाव था उनके मन में आरती की शादी में वो सब खत्म हो गया. वो हमारे लिये पिता की तरह हैं, उन्होंने बचपन से हम सभी का ख्याल रखा है.' 

'शादी में वो जैसे ही आए ऐसा लगा कि हमारी फैमिली पूरी हो गई, उन्होंने वहां आकर पापा की कमी पूरी कर दी. आरती को शादी के जोड़े में देखकर मामा की आंखों में आंसू आ गये थे.' 

'6-7 सालों में मैंने उन्हें पहली बार देखा था. मैंने उनके पैर छुए उन्होंने मुझे बधाई दी. वो बच्चों से भी मिले उन्हें लगाकर आशीर्वाद दिया.'

कॉमेडियन ने आगे कहा कि 'अगर वो थोड़ी देर और रुक जाते, तो हम सब रोने लग जाते और वो भी रोने लगते. हमारी ज्यादा बात नहीं हो पाई, क्योंकि उनके पहले से कुछ कमिटमेंट थे.' 

कृष्णा ने कहा कि 'मामा के साथ यश पूरी शाम शादी में रहा. इच्छा थी कि मामी सुनीता और टीना भी आती. पर कोई बात नहीं. मामा आ गये. कम से कम एक शुरुआत हुई.' 

'अब मैं ही एक दिन चला जाऊंगा उनसे मिलने. उनकी डांट और डंडे खाने के लिये तैयार रहूंगा. मैं कहूंगा, जो कहना लो, लेकिन अभी बस हो गया.'