फिल्म प्रोड्यूसर और CBFC के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा संग अपनी इक्वेशन पर बात की है.
Bollywood Thikana को दिए इंटरव्यू में पहलाज निहलानी ने कहा कि उन्होंने डायरेक्टर डेविड धवन संग अपनी खराब इक्वेशन की वजह से गोविंदा संग काम करना बंद कर दिया था.
पहलाज निहलानी ने ये भी कहा कि गोविंदा के साथ उनके रिश्ते तब ज्यादा खराब हो गए, जब एक्टर ने शाहरुख खान और सलमान खान का नाम लेकर रोना-धोना शुरू कर दिया.
गोविंदा का कहना था कि बॉलीवुड के कई स्टार्स ने उनके खिलाफ साजिश की है. ये सब उन्होंने 'रंगीला राजा' फिल्म की रिलीज से पहले किया, जिसे पहलाज ने ही प्रोड्यूस किया था.
पहलाज निहलानी ने कहा कि गोविंदा की कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स की वजह से उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई. कई डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म के शोज कैंसिल कर दिए थे.
पहलाज निहलानी बोले- रंगीला राजा रजनीकांत की फिल्म की रीमेक थी. गोविंदा ने फिल्म में शानदार काम किया था.
मुझे यकीन था कि उन्हें कई अवॉर्ड्स मिलेंगे, लेकिन रिलीज से पहले ही गोविंदा ने रोना-धोना शुरू कर दिया.
उन्होंने मीडिया में कहा कि शाहरुख-सलमान की वजह से इंडस्ट्री ने उन्हें साइडलाइन कर दिया है. अब देखो उसे, घर पर बैठा है.
बता दें कि गोविंदा कई बार ये कहते सुने गए हैं कि बॉलीवुड में उनके खिलाफ साजिश की गई. लेकिन अब शायद वो सलमान संग अपनी नाराजगी खत्म कर चुके हैं.
गोविंदा कई मौकों पर सलमान संग मस्ती मजाक करते नजर आते हैं. फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2019 में 'रंगीला राजा' में देखा गया था, फिल्म बुरी तरह पिट गई थी.