सुपरस्टार गोविंदा ने 3 मार्च को अपने लाडले बेटे यशवर्धन आहूजा का फैमिली संग बर्थडे सेलिब्रेट किया.
बर्थडे सेलिब्रेशन इवेंट के बाहर पैपराजी भी पहुंचे. गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता और बेटा यशवर्धन-बेटी टीना संग दिखे.
सभी ने पैपराजी को हंसते हुए पोज दिए. बर्थडे बॉय यशवर्धन हैंडसम दिखे. पर टीना को यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं.
पार्टी में टीना नियोन कलर की शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स में पहुंचीं. मिनिमल मेकअप, ओपन कर्ली हेयर्स में वे ग्लैमरस डॉल लगीं.
पैप्स को फोटो देते वक्त टीना अपनी शॉर्ट ड्रेस को लेकर अनकंफर्टेबल दिखीं. बार-बार वे ड्रेस को नीचे खींच रही थीं.
यूजर्स ने टीना के आउटफिट को नाइट सूट बता दिया. किसी ने इतने छोटे कपड़े पहनने पर क्लास लगाई है.
शख्स लिखता है- जब छोटे कपड़े पहनने में कंफर्टेबल नहीं हो तो क्यों पहनती हो? दूसरे ने लिखा- जब ड्रेस नीचे खींचनी थी तो कुछ और पहन लेतीं.
यूजर ने कहा- टीना इन कपड़ों में असहज हैं. ये कपड़े उनके लिए टाइट भी हैं. ये आउटफिट नाइट सूट जैसा दिख रहा है.
किसी ने लिखा- ये पूरा परिवार साथ में ही क्यों घूमता है. सबको लाइमलाइट का शौक है.
हालांकि कई लोगों ने गोविंदा की फैमिली को खूबसूरत भी बताया. आपको कैसा लगा टीना का ये लुक?