फोटो: इंस्टाग्राम
गोविंदा की लाडली बेटी टीना आहूजा 8 जुलाई को 34वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. गोविंदा को इंडस्ट्री में हीरो नंबर वन का टैग मिला हुआ है. पर उनकी बेटी टीना बतौर एक्ट्रेस जगह बनाने की कोशिश में हैं.
क्यों फ्लॉप रहीं टीना
टीना ने 2015 में ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. पर डेब्यू फिल्म से उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिला.
एक ओर जहां गोविंदा अपनी एक्टिंग की बदौलत फैंस के दिलों राज करते हैं. वहीं दूसरी ओर टीना हिट मूवी के इंतजार में हैं.
आखिर क्या वजह है जो सुपरस्टार की बेटी बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना 33 साल की उम्र में लगभग 30 फिल्में रिजेक्ट कर चुकी हैं.
कहा जाता है कि वो पिता की तरह कॉमेडी मूवी करना चाहती हैं, लेकिन अब तक उन्हें इस तरह की फिल्म ऑफर नहीं हुई है.
टीना को मनपसंद स्क्रिप्ट नहीं मिल रही है, जिस वजह से वो फिल्मों के लिए हां नहीं कह रही हैं. शायद अगर टीना फिल्में साइन करें, तो उनके करियर को नई उड़ान मिले.
बीच में ये भी खबरें आई थीं कि गोविंदा के कहने के बावजूद सलमान ने उनकी बेटी को लॉन्च नहीं किया. पर टीना ने एक इंटरव्यू में इस खबर सिर्फ अफवाह बताया था.
फैंस को टीना की सुपरहिट फिल्म का इंतजार है. हैप्पी बर्थडे टीना आहूजा.