1 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों के तलाक की अफवाहें चरम पर हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
इस वीडियो में गोविंदा को पत्नी सुनीता आहूजा के साथ अपने फेमस गाने 'मेरे प्यार का रस जरा चखना' पर डांस करते देखा जा सकता है. दोनों मस्तीभरे मूड में हैं.
वीडियो में भीड़ के बीच गोविंदा और सुनीता नाच रहे हैं. दोनों काफी खुश हैं. सुनीता बार-बार गोविंदा को Kiss भी कर रही हैं. ये वीडियो वायरल हो रहा है.
तलाक की खबरों के बीच गोविंदा और उनकी पत्नी का ये वीडियो यूजर्स को कन्फ्यूज कर रहा है. कुछ सवाल पूछा रहे हैं कि क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक है तो वहीं कुछ इसे दिखावा बता रहे हैं.
बता दें कि असल में ये कपल का पुराना वीडियो है. दिसंबर 2024 में गोविंदा ने अपना 61वां जन्मदिन मनाया था. तब पार्टी में उन्होंने पत्नी सुनीता संग जमकर ठुमके लगाए थे. ये उसी पार्टी का वीडियो है.
वैसा तलाक को लेकर सुनीता आहूजा का रिएक्शन भी सामने आ चुका है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'कोई माई का लाल' उन्हें गोविंदा से अलग नहीं कर सकता.
साथ ही सुनीता ने बताया कि वो और गोविंदा अलग नहीं रहते हैं. गोविंदा ने लोगों से मीटिंग्स के लिए अलग ऑफिस स्पेस खरीदा था, क्योंकि उनके घर पर पत्नी और बेटी छोटे कपड़े पहनती हैं.