6 हफ्ते बेडरेस्ट पर रहेंगे गोविंदा, पत्नी बोलीं- खिला पिलाकर जल्दी उन्हें नचवायेंगे

4 OCT

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है. फैंस के बीच ये न्यूज सुनकर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

बेडरेस्ट पर रहेंगे गोविंदा

गोविंदा की पत्नी ने अस्पताल के बाहर खड़ी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया एक्टर की हालत में अब सुधार है.

सुनीता के मुताबिक, डॉक्टर्स ने उन्हें 6 हफ्ते का बेडरेस्ट बोला है. उन्होंने कहा- हम ज्यादा किसी को उनसे मिलने नहीं देंगे. इंफेक्शन लगने का डर है.

उन्हें अभी आराम करना है. इतने साल नाचे गाएं हैं तो अभी बस उन्हें आराम करना है. अच्छी डाइट रखने को कहा है, एक्सरसाइज नहीं करनी है.

सुनीता ने कहा- जब हादसा हुआ डर तो लगा था लेकिन माता रानी पर मुझे पूरा भरोसा था कि इन्हें कुछ नहीं होगा.

वो वैसे भी हीरो नंबर 1 हैं, गोली भी उन्हें छोड़कर निकल गई. बस माता रानी इन्हें जल्दी ठीक कर दें. फिर अच्छे से खा पीकर तंदुरुस्त बनाकर इन्हें नचवाएंगे.

मालूम हो, मंगलवार की घटना है जब गोविंदा को अपनी गन साफ करते वक्त गलती से गोली लगी थी. उनके पैर से डॉक्टरों ने गोली निकाली.

एक्टर की सेहत में तेजी से सुधार हुआ है. पुलिस को इस केस में किसी भी तरह की साजिश या गड़बड़ नहीं लगी है. इसे उन्होंने इंसीडेंट रिपोर्ट किया है.