नीलम के प्यार में थे गोविंदा, सुनीता से तोड़ने वाले थे सगाई, कहां गायब हैं एक्ट्रेस?

6 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक समय था जब गोविंदा की केमिस्ट्री को हर फीमेल एक्ट्रेस संग पसंद किया जाता था. कई एक्ट्रेसेस संग इनके रिलेशनशिप के चर्चे हुए.

नीलम हैं गायब

पर सबसे ज्यादा गोविंदा का नाम नीलम कोठारी संग जुड़ा. जबकि एक्टर ने अपनी बचपन की दोस्त सुनीता आहूजा संग सगाई कर ली थी.

खबरें ये भी आईं कि गोविंदा, नीलम के प्यार में इतने दीवाने थे कि वह सुनीता को नीलम की तरह बनने के लिए कहते थे.

नीलम का जन्म 1969 नवंबर में गुजराती-ईरानी फैमिली में हुआ था. वह अपने जमाने की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं.

हॉन्ग कॉन्ग में पली-बढ़ी नीलम वेकेशन के लिए मुंबई आई थीं. प्रोड्यूसर की नजर पड़ी तो उन्हें फिल्म ऑफर हुई. 'जवानी' से नीलम ने डेब्यू किया.

गोविंदा और नीलम ने साथ में 14 हिट फिल्में दीं. दोनों की पहली मुलाकात प्रणलाल मेहता के ऑफिस में हुई थी. 

गोविंदा, नीलम को अपने जोक पर हंसाते थे. दोनों के बीच दोस्ती हुई और गोविंदा, एक्ट्रेस को दिल दे बैठे. 

गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी सगाई सुनीता से हो गई थी. मैं उसे हमेशा नीलम की तरह बनने को कहता था.

"एक दिन सुनीता ने गुस्से में कहा कि मैं जो हूं वही रहूंगी. मुझे बदलने की कोशिश मत करो. जो हूं, उसी तरह अपनाओ." 

"चीजें इतनी ज्यादा बढ़ गई थीं कि एक समय ऐसा आया कि नीलम से सुनीता जलन रखने लगी. मेरी और सुनीता की सगाई टूटते-टूटते बची."

"एक बार मेरे और सुनीता के बीच लड़ाई हुई. गुस्से में मैंने उससे अपनी सगाई तोड़ दी थी, पर चीजें संभलीं. उस समय अगर सगाई तोड़ देता तो नीलम से शादी कर लेता."

बता दें कि नीलम वेब सीरीज 'फैबुलस वाइफ्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आई थीं. इसके अलावा अभी इनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं.