21 Aug 2025
Photo: YT/Sunita Ahuja
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने यूट्यूब की दुनिया में एंट्री ले ली है. अब वो व्लॉगर बन गई हैं और पहला वीडियो शेयर कर वो चंडीगढ़ में मां काली के मंदिर में गई.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
सुनीता के पहले व्लॉग में सबसे ज्यादा ध्यान जिन चीजों ने खींचा वो था उनका हाउस हेल्प मुकेश. फराह खान की तरह ही वो अपने हाउस हेल्प को इंट्रोड्यूस करा रही हैं.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स फराह खान को कॉपी करने का न सिर्फ आरोप लगा रहे हैं, बल्कि उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.
Photo: YT/Sunita Ahuja
दरअसल सुनीता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा, 'सबने बहुत पैसा कमाया है और अब मेरी बारी है. मैं कमाऊंगी, छापूंगी.'
Photo: YT/Sunita Ahuja
इसी वीडियो में सुनीता ने फैंस को अपने हाउस हेल्पर मुकेश से मिलवाया और बताया कि वो 35 सालों से उनके साथ हैं. इसी बात पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो जाती है.
Photo: YT/Sunita Ahuja
एक यूजर ने लिखा, 'ये फराह खान की सस्ती कॉपी बनने की कोशिश कर रही हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'फराह और दिलीप के लिए कॉपिटिशन, चलिए शुरू करते है.'
Photo: YT/Sunita Ahuja
गौरतलब है कि कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग वीडियो में सेलेब्स के घर जाती है. जिसमें उनके कुक दिलीप साथ ही नजर आते हैं.
Photo: YT/Farah Khan