11 JUNE 2026
Credit: Social Media
70 साल के एक्टर गोविंद नामदेव हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' में नजर आए थे. उन्हें लेकर अफवाह थी कि वो एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ रिश्ते में हैं.
ये बात तब निकली जब उनसे 40 साल छोटी को-एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने एक फोटो शेयर कर मिसलीडिंग कैप्शन दिया कि प्यार की कोई उम्र, कोई सीमा नहीं होती. तस्वीर उनकी फिल्म गौरीशंकर गौहरगंज वाले की थी.
बावजूद इसके कि गोविंद एक पोस्ट शेयर कर इस खबर को झूठा साबित कर चुके हैं, ट्रोल्स उनका पीछा नहीं छोड़ नहीं रहे हैं. वो आए दिन इन्हीं सवालों का सामना करते हैं.
ऐसे में एक बार फिर गोविंद ने उस वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई बताई है. साथ ही ये भी बताया कि कैसे इस तस्वीर ने उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी अफवाहें उड़ा दीं.
TOI से बातचीत में गोविंद नामदेव ने बताया कि जिस तस्वीर की बात हो रही है, वो उनकी आने वाली फिल्म गौरीशंकर गोहरगंज वाले की प्रोफेशनल पब्लिसिटी स्ट्रैटेजी का हिस्सा थी.
गोविंद ने कहा कि उन्होंने इस प्रचार के लिए सहमति दी थी, लेकिन 30 साल की उस एक्ट्रेस ने बिना बताए फिल्म को एक खास तरीके से टैग कर दिया, जिससे बातें बन गईं.
वो इस बात से काफी परेशान हो गए थे कि लोग उनके और उस एक्ट्रेस के बीच कुछ होने के कयास लगाने लगे, जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
यहां तक कि उन्होंने उससे बात करना भी बंद कर दिया क्योंकि वो किसी बेकार के ड्रामे में नहीं पड़ना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इसपर बहुत रिएक्ट भी नहीं किया.
गोविंद बोले कि इस वायरल पोस्ट के चलते उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी अफवाहें उड़ने लगीं. उन्होंने कहा, "ऐसी बातें होने लगीं कि मेरा घर टूट गया है और मैं और मेरी पत्नी अलग रहने की सोच रहे हैं."