गोविंदा हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. गोविंदा के डांस स्टेप्स और डॉयलाग्स का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है.
हाल ही में वो दुबई में हुए 6वें इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2023 का हिस्सा बने. गोविंदा की मौजदूगी ने इवेंट में चार चांद लगा दिए.
दुबई पहुंचकर गोविंदा ने अवॉर्ड शो में जैकलीन फर्नांडिस के साथ ठुमके भी लगाए. बॉलीवुड स्टार्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया.
गोविंदा की परफॉर्मेंस देखने के बाद एक्टर की वो बात याद जब उन्होंने कहा था कि उन्हें असली स्टारडम भोजपुरी ने दिया है.
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने कहा था कि उनकी फिल्मों में हमेशा भोजपुरीपना रहा है. फिर चाहें बात छोटे मिया बड़े मिया की हो या राजा बाबू.
गोविंदा का मानना था कि भोजपुरी टच होने की वजह से उनकी फिल्मों को पसंद किया गया और वो स्टार बन गए. ना सिर्फ फिल्म, बल्कि उन मूवीज के गानों को भी खूब पसंद किया गया.
नये जमाने में फिल्मों में बहुत कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन गोविंदा की फिल्म और गाने आज भी लोगों को एंटरटेन करते हैं.
सवाल ये है कि कल तक जो गोविंदा अपने भोजपुरी अंदाज से फिल्मों में धमाल मचाते थे. वो अब सिनेमा से दूर क्यों हैं?